Durg Udhampur Train Fire: मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की बोगी में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आगजनी में 2 बोगियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि ट्रेन वैष्णोदेवी से लौट रही थी। इस घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ट्रेन नंबर 20484 दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Durg Udhampur Train Fire) का मुरैना-धौलपुर के पास हेतमपुर पर स्टॉपेज नहीं है। सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन आउटर पर रुक गई। कुछ यात्रियों ने देखा कि पीछे स्थित ए1 और ए 2 डिब्बों में से धुआं निकल रहा है। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।